Ballia News : राजेश हत्याकांड में सात गिरफ्तार, बाल अपचारी भी शामिल




बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सरयां गांव में युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में दो बाल अपचारियों के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लोहे की तीन राड तथा दो लाठी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी को धारा 103 (1), 191 (2), 191 (3), 3 (5), 352 में चालान न्यायालय कर दिया।
बता दे कि सरयां निवासी राजेश साहनी (42) पुत्र चंद्रदीप साहनी की हत्या एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोलकर मार डाला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर 09 नामजद व 5-6 अज्ञात लोगों के विरूद्ध बांसडीह रोड थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। थानाध्यक्ष अजय पाल ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने विकेश उर्फ विक्की बिन्द पुत्र मुनरिका प्रसाद उर्फ मुद्रिका बिन्द, भुल्लु बिन्द उर्फ भोलू पुत्र सुर्यनाथ विंद, इन्द्रदेव बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द, मन्टु बिन्द पुत्र इन्दल बिन्द व विशाल बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द (निवासी डुमरी, थाना बांसडीह रोड, बलिया) तथा दो बाल अपचारी को सुराहाताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, शुभेन्द्र सिंह व सदीप कुमार, हेड कां. मनरूप यादव व अनिल कुमार, कां. सौरभ गिरी, आदित्य प्रताप श्रेयांश, कुलदीप कुमार, शोभित मौर्य, सरफराज अहमद, बृजेश यादव व सुनील कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments