चार बच्चों की हत्या कर फंदे से झूल गया निर्दयी बाप, मंजर देख कांप गई रूह
Shahjahanpur Murder News




शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। घटना थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की है, जहां अपने चार मासूम बच्चों की हत्या कर दरिंदा बाप फांसी के फंदे पर झूल गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की हर पहलू की जांच कर रही है।
रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया (36) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति (12), कीर्ति (10), प्रगति (7 वर्ष) और बेटे ऋषभ (5 वर्ष) के साथ रहता था। कांति देवी बुधवार को पति से विवाद होने के बाद करतोली स्थित मायके चली गईं थीं। घर में राजीव और चारों बच्चे थे। इधर आरोपित युवक पत्नी के मायके जाने के बाद बच्चों को मौत के घाट उतारकर फंदे पर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पूरे दल-बल के साथ पहुंच गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है।
राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने गुरुवार की सुबह पोते को चाय पीने के लिए बुलाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर आवाज देने के बाद भी जब कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। अंदर राजीव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था। वे चिल्लाते हुए बाहर आए तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

Related Posts
Post Comments

Comments