नीला ड्रम याद है न ? मिटा दूंगी नामोनिशान, पत्नी दे रही धमकी




UP News : मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम चर्चा में आ गया है। नीले ड्रम पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। लोग रील बना रहे हैं। ताजा मामला उन्नाव से सामने आया है, जहां पत्नी पति को मारकर ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने उन्नाव पुलिस से गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है।
उन्नाव की सदर कोतवाली के मोती नगर के रहने वाले सुभाष मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी और से अफेयर है। इसका विरोध करने पर वह ड्रम में भरकर जान से मार देने की धमकियां भी देती है। सुभाष मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अब तक एक सैकड़ा से अधिक वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड किए हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। उन्हें लग रहा है कि उन्नाव पुलिस उन्हें न्याय दिलाएगी। पति सुभाष का कहना है कि पत्नी उन्हें मेरठ कांड की याद दिलाती है। कहती है नीला ड्रम याद है न ? पति ने बताया कि पत्नी की धमकी के बाद से हम काफी डर गए है। मंगलवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पति लगाते है गलत आरोप
दरअसल, उन्नाव के मोतीनगर निवासी सुभाष मिश्रा का 2013 में प्रिया से विवाह हुआ था। उनका एक आठ वर्षीय लड़का भी है। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन मामला तब बिगड़ा जब पति सुभाष ने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसका किसी से अफेयर है। अफेयर को लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद होने लगा और नौबत मारपीट तक आ गई। पत्नी कहना है कि उसके पति उसे गंदी-गंदी गालियां देते हैं। उससे कई बार मारपीट भी कर चुके हैं।
एक ही मकान में रहते है अलग-अलग
पत्नी का कहना है कि अब उन दोनों के बीच पति पत्नी के जैसे संबंध नहीं हैं। वह पति से अलग मकान के ऊपर के हिस्से में रहती है। वह पेशे से टीचर हैं और ईंद के दिन हम घर के बाहर गए थे। वापस घर लौटे तो पति वीडियो बना रहे थे और हमको अपशब्द कह रहे थे, जिससे हमें क्रोध आ गया तब हमने भी कहा कि ड्रम याद है न ? बता दें कि इस मामले में पति की मां पति के पक्ष में है और पति के पिता बहु के पक्ष में है। पति पत्नी की इस लड़ाई में आठ वर्षीय मासूम बेटे के ऊपर असर पड़ रहा है।

Related Posts
Post Comments

Comments