South Korea Plane Crash : साउथ कोरिया में क्रैश के साथ आग का गोला बनीं प्लेन, सवार थे 181 लोग, देखें Video
South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। बैंकॉक से आ रही जेजू एयरलाइंस की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। लैंडिंग के दौरान प्लेन नियत स्थान पर नहीं रूक पाया और एयरपोर्ट की बाहरी दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। हादसा की जांच शुरू कर दी गई है। समझने की कोशिश है कि आखिर कैसे प्लेन क्रैश हुआ ? इसे सिर्फ तकनीकी खराबी माना जाए या कुछ और ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस विमान ने थाईलैंड के बैंककॉक से उड़ान भरी थी। स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी थी। लेकिन जब लैंडिंग का वक्त आया, प्लेन रनवे से फिसल गया और यह बड़ा हादसा हुआ। दक्षिण कोरिया सरकार ने इसे राष्ट्रीय त्रासदी बताया है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जेजू एयरलाइंस की यह फ्लाइट बैंकॉक से मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा था। इसमें कुल 181 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। इस हादसे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें प्लेन के क्रैश होने का पूरा दृश्य है।
जानकारी के अनुसार सिर्फ दो लोग बचे हैं। शेष 179 सवार लोग मारे गए हैं। आग लगने की वजह से राहत और बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हो गई है। ज्यादा लोगों की जान इसलिए भी गई, क्योंकि प्लेन ने क्रैश होते ही आग पकड़ ली थी, जो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आग की लपटे देखने को मिल रही हैं और विमान पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है।
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भयानक विमान हादसा.
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) December 29, 2024
विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि
विमान बिना लैंडिंग गियर ठीक से खुले यानि belly landing के प्रयास में, फिसलते हुए रन वे से बाहर एक दीवार से जा टकराई.
इसकी वजह से विमान में… pic.twitter.com/fwAZZI43Sh
Comments