पत्नी की दरिंदगी का Video वायरल : लोको पायलट पति को मारे थप्पड़, चेहरे पर मारी जोरदार लात

पत्नी की दरिंदगी का Video वायरल : लोको पायलट पति को मारे थप्पड़, चेहरे पर मारी जोरदार लात

MP News : मध्यप्रदेश के पन्ना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ही पत्नी की क्रूरता की कहानी बताते हुए लोकेश ने न सिर्फ आवेदन सौंपा, बल्कि मदद की गुहार लगाई। यहां पत्नी की दरिंदगी का एक ऐसा वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी।

पन्ना के अजयगढ का रहने वाला पीड़ित लोकेश मांझी ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। उसने पुलिस को कंपकंपाते हाथों से सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें उसकी पत्नी हर्षिता उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता कि किस तरह महिला ने अपने पति का टी-शर्ट पकड़ा और उस पर थप्पड़ बरसाए। यही नहीं, उसके चेहरे पर बुरी तरह लात भी मारी। 

30 वर्षीय लोकेश रेलवे में लोको पायलट है। वह सतना में पदस्थ है। जून 2023 में उसकी शादी हर्षिता रैकवार से पूरी रीति-रिवाज से हुई थी। पीड़ित ने बताया कि, वह गरीब घर की लड़की थी, इसलिए मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया। बदले में कोई दहेज भी नहीं लिया। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी के तेवर बदल गए। अपनी मां, भाई के साथ मिलकर मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से ताड़ित करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े नीला ड्रम याद है न ? म‍िटा दूंगी नामोनिशान, पत्‍नी दे रही धमकी

लोकेश ने बताया कि हर्षिता मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों को न घर आने देती थी और न ही उनसे मिलने देती थी। मेरी बहन की शादी है, लेकिन उससे मिलने से भी मना करती है। आए दिन मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करती है। कुछ बोलने पर धमकी देती है कि वह झूठे केस में फंसा देगी। पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी। मेरा बैंक अकाउंट चेक किया जाता है। वीडियो कॉल कर परेशान करती है। वह मच्छर मारने की दवा भी पी चुकी है।

यह भी पढ़े 1 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

युवक ने पत्नी का असली चेहरा सामने लाने के लिए घर में हिडन कैमरा लगा दिया। 20 मार्च को दोपहर 12 बजे पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुला लिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। पूरी वारदात घर में लगे कैमरे में कैद हो गई। युवक ने सभी के खिलाफ सतना के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने कहा है कि वह पत्नी की हरकतों से इतना घबरा गया है कि अब उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है। साथ ही एसपी से शिकायत कर कहा है कि अगर पत्नी कोई कदम उठाती है तो इसकी जिम्मेदार वह खुद और उसके परिवार वाले होंगे।

इस घटना पर एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने कहा, “मेरे पास युवक शिकायत लेकर आया था, जिसमें उसने पत्नी का वीडियो पेश किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी बेरहमी से पति को पीट रही है, लेकिन पति कुछ नहीं कर रहा है। महिला सामान फेंकते हुए और टीवी तोड़ते हुए दिख रही है। महिला के खिलाफ सतना में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक पन्ना में आकर रह रहा है। उसे आशंका थी कि वह यहां आकर भी कोई बखेड़ा न करे। इसलिए उसने एक शिकायती पत्र दिया है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

केंद्रीय विद्यालय बलिया : इन कक्षाओं में चाहते है प्रवेश तो 11 अप्रैल तक करें ऑफलाइन आवेदन केंद्रीय विद्यालय बलिया : इन कक्षाओं में चाहते है प्रवेश तो 11 अप्रैल तक करें ऑफलाइन आवेदन
Ballia News : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 02, 03 एवं 04 में प्रवेश...
बलिया बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल, उठाई यह बड़ी मांग
बलिया : शराब दुकान हटवाने के लिए ग्रामीणों ने DM को सौंपा पत्रक
कक्षा में कुर्सी पर बैठे-बैठे आ गई कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक की मौत
कौन हैं पूनम गुप्ता ? जिन्हें बनाया गया RBI का डिप्टी गवर्नर
Ballia News : पिता-पुत्र समेत पांच को मिली तीन-तीन वर्ष की सजा
3 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल