Ballia News : सातवीं का छात्र पुलिस अभिरक्षा में, ये हैं बड़ी वजह




Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। स्कूल में 8वीं के छात्र को चाकू मारने में वांछित बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 28 मार्च को उच्च प्रावि बांसडीह में पढने वाला कक्षा 8वीं का 14 वर्षीय एक छात्र स्कूल गया था। प्रार्थना सभा के उपरान्त परीक्षा कक्ष में जाते समय कक्ष के ठीक सामने विद्यालय में ही पढ़ने वाले कक्षा 7वीं के एक छात्र ने जान मारने की नियत से 8वीं के छात्र पर चाकू से वार कर दिया। घायल छात्र की मां ने एक अप्रैल को धारा 109 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने बाल अपचारी को सपना नर्सरी बाग के पास से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। साथ ही विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बाल अपचारी को न्यायालय भेजा गया। पुलिस टीम में नीरज कुमार यादव व कां. अखिलेश यादव शामिल रहे।
विजय कुमार गुप्ता

Related Posts
Post Comments

Comments