शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सस्पेंड, वायरल हुआ था ये वीडियो

शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सस्पेंड, वायरल हुआ था ये वीडियो

UP News : मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहरावली में शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है।

बहरावली में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र एक ही परिसर में संचालित हैं। 25 मार्च को बहरावली विद्यालय में तैनात शिक्षिका प्रिया तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती के बीच पानी की बोतल को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। दो दिन बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मामला संज्ञान में आने पर बीएसए सुनील दत्त ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में शिक्षिका द्वारा मारपीट किए जाने के साथ ही पूर्व में भी विवाद करने की बात सामने आई थी। खंड शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े Ballia News : पिता-पुत्र समेत पांच को मिली तीन-तीन वर्ष की सजा

उन्हें खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय छाता संबद्ध करते हुए जांच खंड शिक्षाधिकारी गोवर्धन और मथुरा की संयुक्त समिति को मामले की अंतिम जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े Ballia News : सातवीं का छात्र पुलिस अभिरक्षा में, ये हैं बड़ी वजह

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

केंद्रीय विद्यालय बलिया : इन कक्षाओं में चाहते है प्रवेश तो 11 अप्रैल तक करें ऑफलाइन आवेदन केंद्रीय विद्यालय बलिया : इन कक्षाओं में चाहते है प्रवेश तो 11 अप्रैल तक करें ऑफलाइन आवेदन
Ballia News : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 02, 03 एवं 04 में प्रवेश...
बलिया बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल, उठाई यह बड़ी मांग
बलिया : शराब दुकान हटवाने के लिए ग्रामीणों ने DM को सौंपा पत्रक
कक्षा में कुर्सी पर बैठे-बैठे आ गई कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक की मौत
कौन हैं पूनम गुप्ता ? जिन्हें बनाया गया RBI का डिप्टी गवर्नर
Ballia News : पिता-पुत्र समेत पांच को मिली तीन-तीन वर्ष की सजा
3 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल