तीन डंपरों की टक्कर में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत




UP News : यूपी के अयोध्या में बुधवार की तड़के तीन डंपर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद एक डंपर में आग लग गई। इससे चालक और क्लीनर की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बुधवार की भोर करीब 3:45 बजे जगदीशपुर से अयोध्या की तरफ गिट्टी लोड करके तीन डंपर आगे पीछे एक साथ जा रहे थे। तीनों डंपर इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के निकट श्रीराम हास्पिटल के सामने पहुंचे ही थे तभी हाइवे पर छुट्टा मवेशियों का झुंड आ गया।
मवेशियों के बचाव में आगे चल रहे डंपर चालक ने ब्रेक मारी, जिससे पीछे आ रहे डंपर एक दूसरे से टकरा गए। तीनों डंपर के आपस में टकराने से दो डंपर में भीषण आग लग गई। सबसे पीछे डंपर का गेट लाक होने से चालक और खलासी की डंपर के अंदर जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग तीन घण्टे जाम रहा। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, शव की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

Related Posts
Post Comments

Comments