Ballia Crime News : बकरी विवाद में युवक को पीट पीट कर मार डाला




Ballia News : फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
मृतक के भाई ने बताया कि उनकी बकरी का बच्चा पड़ोसी मंदीप की जमीन में चला गया था। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। मंदीप ने धमकाया था कि वह अवधेश को बता देगा। गुरुवार की शाम करीब 6 बजे जब अवधेश शौच के लिए बाहर गए, तब मंदीप और उसके दो साथियों ने डंडों से हमला कर दिया। अचेतावस्था में अवधेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर और सीओ मोहम्मद उस्मान मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों से पूछताछ के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments