यात्रीगण ध्यान दें : 2 से 4 सितम्बर तक निरस्त रहेगी 9 ट्रेनें, कई गाड़ियों का बदला रूट

यात्रीगण ध्यान दें : 2 से 4 सितम्बर तक निरस्त रहेगी 9 ट्रेनें, कई गाड़ियों का बदला रूट

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर-गोंडा खंड पर स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं स्थगित ठहराव निम्नवत किया जायेगा।
 
निरस्तीकरण
-छपरा से 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-मथुरा जं. से 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-छपरा कचहरी से 02 एवं 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-गोमती नगर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-पाटलिपुत्र से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-ग्वालियर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-बरौनी से 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को निरस्त रहेगी।
 
मार्ग परिवर्तन
-बरौनी से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
-नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
-दरभंगा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
-नई दिल्ली से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
-दरभंगा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। 
-सहरसा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
-न्यू जलपाईगुड़ी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। 
-डिब्रूगढ़ से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, खलीलाबाद एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-बरौनी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-मुजफ्फरपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
-जयनगर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज- अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-नाहरलगुन से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-आनन्द विहार टर्मिनल से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 
-नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-अमृतसर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 
-जम्मूतवी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।  
-मुम्बई सेन्ट्रल से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09145 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 
-कटिहार से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
 
रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण
-बरौनी से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 05 घंटे रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।
-कामाख्या से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस कामाख्या से 04 घंटे रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।
-न्यू जलपाईगुड़ी से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 02 घंटे रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।
-लखनऊ जं. से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03 घंटे रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।
-नई दिल्ली से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस,  05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,  विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को मगहर स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
-05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित  विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चुरेब स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
-15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस,05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी,15204 लखनऊ जं.-बरौनी  विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को मुंडेरवा स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
-15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एवं 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 03 सितम्बर, 2024 को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, एवं 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का 04 सितम्बर, 2024 को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।

Post Comments

Comments

Latest News

एक्‍ट्रेस के चक्‍कर में 3 IPS अधिकारी सस्‍पेंड, जानें पूरा मामला एक्‍ट्रेस के चक्‍कर में 3 IPS अधिकारी सस्‍पेंड, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली : एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी का शोषण करने के आरोप में तीन आईपीएस अधिकारी सस्पेंड हो गए हैं। कादंबरी...
पुल पर बाइक मिली, पर युवक का पता नहीं ; बलिया एसपी से भाई ने लगाई गुहार
UP DElEd 2024 : आज से करें यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन
Transfer list of Ballia Police : बलिया में सात दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को एसपी ने दी नई तैनाती
18 सितंबर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाला जालसाज
बलिया पुलिस ने रोकी पिकअप... खुला बड़ा राज, दो गिरफ्तार