बलिया : सुनसान राहों पर लूट और छिनैती करने वाले चार मनबढ़ बदमाश गिरफ्तार, मेडिकल संचालक को भी बनाया था निशाना

बलिया : सुनसान राहों पर लूट और छिनैती करने वाले चार मनबढ़ बदमाश गिरफ्तार, मेडिकल संचालक को भी बनाया था निशाना

बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी थाना  पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चार मनबढ़ प्रवृत्ति के उन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो सुनसान रास्तों पर आम जनमानस को भयभीत कर बलपूर्वक लूट व छिनैती में संलिप्त थे। इनके कब्जे से एक मोबाइल (छिनैती किया हुआ), दो बाइक, एक अवैध तमंचा मय कारतूस व पिस्टल नूमा लाइटर (नकली पिस्टल) बरामद किया गया है। 
 
27 अगस्त को वादी द्वारा दोकटी थाने पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरी बैरिया में दवा की होलसेल दुकान है। 25 अगास्त को वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर स्थित नागा बाबा कुटी व भगवानपुर के बीच दो मोटर साइकिल सवार होकर आए और मुझसे बिना किसी भी बात के लड़ाई झगड़ा करने लगे। मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए। दोकटी पुलिस ने धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच शुरू किया। 
 
थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश व घटना के अनावरण के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में 16 सितम्बर को थानाध्यक्ष वंशबहादुर सिंह, उप निरीक्षक पवन निगम व कमलेश पाठक पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मामूर थे। पुलिस टीम के परिश्रम व चेकिंग अभियान से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र सुरेन्दर यादव (निवासी मिसिर के मठिया, थाना बैरिया, बलिया), अंकुश कुमार यादव पुत्र धनजी यादव (निवासी मिसिर के मठिया, थाना बैरिया, बलिया), वैभव वर्मा पुत्र देव नाथ वर्मा (निवासी मिर्जापुर, पूरब टोला, थाना बैरिया, बलिया) व मोहित कुमार चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी (बीबी टोला, थाना बैरिया, बलिया) को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। 
 
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग आये दिन बैरिया-सोनबरसा-दोकटी सुनसान मार्ग पर आम जनमानस को रोककर लूट/छिनैती करते थे। अपने पास रखे लाईटर नुमा नकली पिस्टल व अवैध तमंचा से डरा धमका कर बल प्रयोग कर घटना को अंजाम देते थे। इसी क्रम में 25 अगस्त को हम चारों अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से बियर पीकर व खाना खाकर वापस दोनो मोटर साइकिल से आ रहे थे, तभी रास्ते में एक व्यक्ति की मोटर साइकिल रोक कर उसका मोबाइल छिन लिए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वंशबहादुर सिंह, उप निरीक्षक कमलेश पाठक व पवन निगम, हेड कां. संजय कुमार, कां. नरसिंह पटेल, रंजित कुमार, महेन्द्र पटेल व ज्योतिष यादव शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति व राजस्व मुहर्रिर संघ बलिया के जिलाध्यक्ष की पत्नी का निधन, शोक की लहर  समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति व राजस्व मुहर्रिर संघ बलिया के जिलाध्यक्ष की पत्नी का निधन, शोक की लहर 
बलिया : समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति व राजस्व मुहर्रिर संघ बलिया के जिलाध्यक्ष पंचानंद प्रसाद गुप्ता की पत्नी सरस्वती...
मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में वार्षिक खेल कूद उत्सव Sports jubilation में कलाम हाउस ने मारी बाजी
रेलवे के 101 अधिकारी-कर्मचारी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, पूर्वोत्तर रेलवे के इन कर्मयोगियों को मिला सम्मान
22 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia में गृहमंत्री के बयान के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन
अनेकता में एकता की मिशाल पेश करने वाले हमारे समाज में कटुता का कोई स्थान नहीं : पूर्व सांसद
बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह