बलिया : मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर ; देखें Video
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव में रविवार की देर रात कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही सुखपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस बीच, घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि अपायल गांव स्थित मंदिर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम था, जहां से प्रसाद लेकर जीतू सिंह (26) पुत्र शारदानंद सिंह घर लौट रहे थे। इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
उनके पीठ में चाकू लगे है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर चार नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस टीमें गठित की गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments