टूट रही उम्मीद-बह रहे आंसू : 4 दिन बाद दुबई में होगी बेटी की फांसी !

टूट रही उम्मीद-बह रहे आंसू : 4 दिन बाद दुबई में होगी बेटी की फांसी !

लखनऊ : दुबई की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बांदा की बेटी शहजादी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तीन दिन बाद उसे फांसी होनी है। रविवार को बेटी से हुई बातचीत के बाद उसके परिजनों ने धैर्य छोड़ दिया है। परिजनों ने पीएम मोदी से मार्मिक गुहार की है। कहा कि वह दुनिया भर में फंसे लोगों को बचा रहे हैं, अब उनकी बेटी को भी बचाएं। शहजादी के पिता शब्बीर खान के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, भारत के मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा है।

कहा कि उनकी निर्दाेष बेटी को फांसी पर लटकाया जा रहा है। शहजादी पर दुबई में रहने वाली एक भारतीय फेमिली के बच्चे की हत्या का आरोप है। इस मामले में दुबई की अदालत उसे फांसी की सजा सुना चुकी है। उसे 20 सितंबर के बाद फांसी दी जानी है। दुबई की जेल में बंद शहजादी ने यह खबर दो महीने पहले ही अपने परिजनों को दे दी थी। उसी समय से उसके परिजन कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने के साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

हालांकि अभी तक उन्हें कोई राहत मिलती नलर नहीं आ रही। ऐसे में फांसी की तारीख नजदीक आने के साथ ही परिवार वालों के दिलों की धड़कन भी बढ़ गई है। हालात के चलते बेबस और लाचार माता पिता ने अब धैर्य छोड़ दिया है। अब पीएम मोदी को लिखे पत्र में शब्बीर खान ने कहा कि आपने दुनिया भर में फंसे लोगों को बचाया, अब मेरी बेटी को भी बचाओ। उन्होंने बेटी की जान की भीख मांगते हुए कहा कि अब देरी हुई तो उनकी बेटी हमेशा हमेशा के लिए दुनिया से चली जाएगी।

यह भी पढ़े रिश्वतखोरी में गिरफ्तार शिक्षक को बीएसए ने किया सस्पेंड

बता दें कि बांदा में मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव में रहने वाले शब्बीर खान की बेटी शहजादी का चेहरा एक दुर्घटना में जल गया था। कुछ समय बाद वह फेसबुक पर आगरा में रहने वाले युवक के संपर्क में आई और फिर उससे प्यार हो गया। उस युवक ने शहजादी के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराने का झांसा देकर साल 2021 में आगरा बुलाया और फिर दुबई में रहने वाले आगरा मूल के ही एक दंपति के हाथों बेच दिया। यह दंपति शहजादी को लेकर दुबई चले गए, जहां किसी कारणवश उनके बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में परिवार ने सारा आरोप शहजादी पर मढ़ दिया। इसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए दुबई की अदालत ने करीब तीन महीने पहले शहजादी को फांसी की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़े बलिया में थाने पहुंचा पति-पत्नी का झगड़ा, दोनों ने एक दूसरे पर कराया मुकदमा

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
Ballia News : फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया है।...
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में ठंड का कहर, 8वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद