बलिया पुलिस ने रोकी पिकअप... खुला बड़ा राज, दो गिरफ्तार
बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान बेरुआरबारी तिराहे के पास से एक पिकअप पर लदे तीन गोवंश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को कब्जे मे लेकर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच बेरुआरबारी तिराहे के पास एक महिन्द्रा पिकअप को पकड़ा। छानबीन के दौरान पिकअप पर लदे तीन गोवंश (02 गाय और 01 बाछी) लादी गयी थी। वहीं पिकअप पर सवार दो तस्कर गौरव पाण्डेय पुत्र स्व. कौशल पाण्डेय (निवासी सिकरिया पोस्ट मेवड़ीकला थाना हलधरपुर जनपद मऊ, हाल मुकाम परसिया थाना रसड़ा, बलिया) तथा मुकेश कुमार गौड़ पुत्र अंजनी गौड़ (निवासी सिकरिया पोस्ट मेवड़ीकला थाना हलधरपुर जनपद मऊ) को गिरफ्तार किया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments