बलिया : कराटे नेशनल लेवल कंपटीशन में सेक्रेड हर्ट स्कूल के तीन सितारों ने जीता गोल्ड
बलिया : झांसी में सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की कराटे नेशनल लेवल कंपटीशन में सेक्रेड हर्ट स्कूल सहरसपाली, बलिया की पलक गुप्ता अंडर 17 (52 किलो ग्राम भार वर्ग), आयुष कुमार अंडर 19 (35 किलो ग्राम भार वर्ग) तथा तनय आनंद अंडर 19 (अंडर 70 किलो ग्राम भार वर्ग) ने सीआईएससीई वाराणसी जोन तथा सेक्रेड हार्ट स्कूल का प्रतिनिधित्व किया।
सीआईएससीई कराटे नेशनल में तीनों प्रतियोगियों ने अपने अपने कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। तीनों विजेता सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधत्व अपने-अपने कैटेगरी में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में करेंगे। इससे पहले पलक गुप्ता सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधत्व करते हुए स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। सेक्रेड हर्ट स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने विजेता प्रतियोगियों को बधाई दी।
Comments