शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक के साथ बाइक से निकले DM
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कों पर यातायात की व्यवस्था का हाल देखने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बाइक पर देख पब्लिक हैरान रह गई। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने तकरीबन 10 किलोमीटर तक बाइक को दौड़ाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। रविवार को जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल-चाल जानने के लिए बाइक पर निकले।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने राजपुर रोड स्थित डीएम कैंप दफ्तर से लेकर घंटाघर, पलटन बाजार और बल्लूपुर चौक तक तकरीबन 10 किलोमीटर तक बाइक को दौड़ाते हुए शहर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण की मुख्य बात यह रही कि दोनों अधिकारी हेलमेट लगाकर बाइक पर निरीक्षण करते हुए चल रहे थे और इस दौरान गाड़ियों का काफिला उनके पीछे-पीछे चल रहा था।
Comments