बलिया : एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए बेमियादी अनशन जारी, संयोजक की तबीयत बिगड़ी
बलिया : क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन शुरू हो गया है। चार सितम्बर को आमरण अनशन पर बैठे समिति के संयोजक जनार्दन सिंह की तबियत खराब होने के बाद गुरुवार को एडीएम, एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ के काफी मान-मनौव्वल पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनके स्थान पर संतोष सिंह आमरण अनशन पर बैठे हुए है। इधर, क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह जनता की लड़ाई है। इसे क्षेत्र के 80-85 गांवों के लोगों, व्यापारियों, किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम बिना किसी ठोस परिणाम के पीछे हटने वाले नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, हरिनाथ सिंह, सरदार कन्हैया लाल सिंह, लक्ष्मण पांडेय, रामजी सिंह, राजेश कुमार गुप्त, पीएन राय, परमहंस सिंह, हसन जावेद, अभिषेक सिंह, शिवाजी, छोटेलाल चौधरी, हरिशंकर कन्नौजिया, शिवकुमार सिंह, आत्मा गिरी बबलू, अशोक कुमार गुप्त, विनय पासवान आदि मौजूद रहे।
Comments