बलिया में किशोरी से गैंगरेप, दो युवक गिरफ्तार
बलिया : घर से नाराज होकर निकली किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। मामले में दुबहर थाना पुलिस ने न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि दोनों आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया। मामला दुबहर थाना क्षेत्र का है।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार को देर रात्रि अपने परिजनों से झगड़ा होने के बाद घर से निकली और हैदराबाद जाने के लिए टेम्पो से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद मंटू यादव (19) और अमित प्रजापति (22) किशोरी को बहला फुसलाकर दुबहर थाना क्षेत्र के एक मठ के पास बांध पर ले गए तथा दोनों युवकों ने सामुहिक बलात्कार किया।किशोरी के पिता की तहरीर पर बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किया, जिसमें सफलता भी मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि 25 दिसम्बर को दुबहर थाने पर धारा 70 (2) बीएनएस व 5जी/6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमे में त्वरित एक्शन लेते हुए मन्टू यादव पुत्र स्व. दशरथ यादव (निवासी बैजनाथ छपरा, थाना दुबहड़, बलिया) व अमित प्रजापति पुत्र स्व. रमाशंकर प्रजापति (निवासी बुल्लापुर थाना दुबहड, बलिया) को घटना के 10 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त टेम्पो (यूपी 60 एटी 0283) को भी बरामद किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कां. दिनेश कुमार, कां. आलोक सिंह, आनन्द यादव व सत्यप्रकाश पटेल शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments