Ballia News : दरोगा को गिरफ्तार करने का आदेश
Ballia News : अपहरण के एक मामले में विवेचक के उपस्थित नहीं होने से नाराज कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला करीब चार साल पुराना है। न्यायालय ने एसपी को आदेश दिया है कि सम्बंधित विवेचक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे।
वर्ष 2020 में फेफना पुलिस ने एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज किया था, जिसकी जांच फेफना थाने के तत्कालीन एसआई ओमप्रकाश चौबे को दी गयी। विवेचना के बाद आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया गया। इसकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) महेश चंद वर्मा की अदालत में हो रही है। कोर्ट ने मामले में गवाही के लिए विवेचक को कई बार नोटिस भेजा।
बावजूद इसके दारोगा न्यायालय में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ जमानतीय और गैर जमानतीय वारंट जारी किया। इसका तामिला भी कराया गया, फिर भी विवेचक गवाही देने नहीं पहुंच सका। इसके चलते इस प्रकरण की सुनवाई नहीं हो पा रही है। नाराज कोर्ट ने सोमवार को विवेचक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया।
Comments