बलिया की 56 ग्राम पंचायतों को मिले दो अरब, फिर भी...

बलिया की 56 ग्राम पंचायतों को मिले दो अरब, फिर भी...

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया : विकासखंड मुरली छपरा व बैरिया के 56 गांवों के विकास के लिए पिछले 4 वर्षों में शासन से लगभग दो अरब रुपए मिले, किंतु अधिकांश गांव अब भी विकास की राह देख रहा है। क्योंकि विकास के लिए मिली धनराशि का अधिकांश हिस्सा बंदरबांट किया गया है। फलस्वरुप विकास की सरकार की परिकल्पना धरी की धरी रह गई है।

बता दें कि मुरली छपरा विकास खंड में 25 ग्राम पंचायत व बैरिया विकास खंड में 31 ग्राम पंचायत है। इन पंचायतों के लिए मनरेगा, राज वित्त, 13वां वित्त व 14वां वित्त समेत विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग दो अरब रुपए शासन से भेजे गए हैं। विकास कहां हुआ ? कैसे हुआ ? यह तो कार्य करने वाले ही बता सकते हैं। वैसे अभी भी अधिकांश गांवों में नाली, खडंजा, जल निकासी, लाइट, शौचालय, विद्युतीकरण, वृक्षारोपण सहित अन्य सरकारी कार्यक्रम परवान नहीं चढ़ सका है। कुछ जगह धरातल पर कुछ काम हुआ है तो कुछ जगह कागजों में काम हुआ है। अगर इसकी स्वतंत्र जांच कराई जाए तो बड़ा घोटाला सामने आएगा। अब किसका-किसका इसमें नाम लिया जाए। 

फिर भी... जैसे थे वाली कहावत
ग्राम पंचायतों के कार्यों के लिए तैनात सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, शौचालय के केयरटेकर को हर साल भारी भरकम धनराशि मानदेय के रूप में भुगतान किया जा रहा है। लेकिन इनमें अधिकतर लोग जनता जनार्दन की कितनी सेवा करते हैं ? यह किसी से छुपा नहीं है। ग्रामीण स्पष्ट बताते है, 'जब इनका पद सृजित नहीं था। इनकी नियुक्ति नहीं थी, तब भी गांव में इसी तरह से कार्य होते थे, जैसे अब हो रहे हैं। 

यह भी पढ़े इस घर में बिल्ली खोलती है दरवाजा, दम्पती का कहना भी मानती है खूब, देखें Video

ओडीएफ का कड़वा सच
ओडीएफ घोषित गांव के लोग अभी भी लोटा लेकर शौच के लिए बाहर जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइट के नाम पर अधिकांश गांवो में एक भी लाइट नहीं जल रही है। जबकि प्रत्येक गांव मे स्ट्रीट लाइट के नाम पर अच्छा खासा बजट खर्च हुआ है। सार्वजनिक शौचालय के संचालन के लिए हर साल केयर टेकर को एक लाख से अधिक मानदेय के रूप में दिया जाता है, किंतु अधिकतर सार्वजनिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। अगर कहीं चालू है तो वह व्यक्तिगत शौचालय बनकर रह गया है। वृक्षारोपण के नाम पर कागजों में पौधे लगाए जा चुके हैं। वही जल निकासी की समस्या प्रत्येक गांवो में आज भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर शासन में बैठे लोग कार्रवाई नहीं करते हैं तो गांवों के सर्वांगीण विकास के नाम पर इसी तरह सरकारी धन का बंदरबांट होता रहेगा। 

यह भी पढ़े Inspirational Story : शिक्षिका ने किया आग्रह, मेरी अंतिम यात्रा में मुझे कंधा देने जरूर आना

गांव में समस्याएं बेशुमार थी। अधिकांश गांव में विकास कार्य हुए हैं। आगे भी विकास कार्य होंगे। अपवाद को छोड़कर कहीं भी सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं हुआ है।
उमेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बैरिया

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

विकसित भारत@2047 : धूमधाम से मना जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस विकसित भारत@2047 : धूमधाम से मना जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परिसर में...
आन्दोलन की राह पर भारत के 12.40 लाख दवा व्यापारी, ये हैं मांग
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : बलिया समेत 9 जनपदों के बदले एसपी, देखें लिस्ट
बलिया की 56 ग्राम पंचायतों को मिले दो अरब, फिर भी...
राष्ट्रीय गणित दिवस : बलिया में शिक्षक अरूण सिंह सम्मानित
इस घर में बिल्ली खोलती है दरवाजा, दम्पती का कहना भी मानती है खूब, देखें Video
बलिया के लाल को मिला गैलेंट्री मेडल : नक्सलियों को मार गिराने पर भीम सिंह को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित