बलिया : प्रधान प्रतिनिधि से उलझना पड़ा भारी, तीन भाईयों पर मुकदमा
Ballia News : डूमाडांड के प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार ने गांव के ही तीन भाईयों पर मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। नगरा थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस को दिये तहरीर में प्रधान प्रतिनिधि.राजीव ने बताया है कि उसे फोन कर ओमप्रकाश यादव ने नगरा कस्बा के एक बैंक में बुलाया। बैंक से काम निपटाकर बाहर निकला तो वहां पर मौजूद गांव का राकेश यादव गाली-गलौज देने लगा।
विरोध करने पर उसने दांत से मेरे हाथ का अंगुठा काट लिया तथा धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी जानकारी घटना के दिन ही थाने जाकर दिया। हालांकि उसी दिन राकेश के भाईयों अजय व संजय ने फोन कर गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments