Big Breaking : UP में तीन कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर
UP Encounter News : यूपी के पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों अपराधियों को ढेर कर दिया। आरोपियों के पास से 2 एके-47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद हुए हैं। इन पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम से हमला करने वाले इन कुख्यात अपराधियों की तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों दुर्दांत अपराधियों को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में घेर लिया। पंजाब और यूपी पुलिस की टीम से घिरने का अहसास होने के बाद अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने तीनों अपराधियों को ढेर कर दिया। इस मामले में पीलीभीत पुलिस नियमानुसार आगे की कार्यवाही कर रही है।
पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की पहचान पुलिस ने गुरविंदर सिंह (25) पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) निवासी ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में की है।
Comments