मदद संस्थान ने पूर्व प्रधान अनिल सिंह और घनश्याम पांडेय को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Ballia News : मदद संस्थान ने ग्राम पंचायत बेलहरी के पूर्व प्रधान अनिल सिंह एवं जनाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसकी जानकारी संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दी। बताया कि इनके जुड़ने से मदद संस्थान ग्राम पंचायत बेलहरी एवं ग्राम पंचायत जनाड़ी में सक्रिय एवं मजबूत होने के साथ ही गरीब, असहाय, लाचार, बीमार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने की दिशा में और तेज गति से काम करेगा।
अपनी नियुक्ति पर पूर्व प्रधानों ने कहा कि मदद संस्थान से जुड़ना हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। क्योंकि नि:स्वार्थ भाव से समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा जिस प्रकार मदद संस्थान खोज-खोज कर कर रहा है। संस्थान की जितनी सराहना की जाए कम है। हम दोनों भाई मदद संस्थान से जुड़े एक-एक कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। कहा कि संस्थान द्वारा हो रहे सामाजिक कार्यों के लिए हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
Comments