बिहार में विद्यालय सहायक और परिचारी पदों पर नहीं होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने लगाई रोक
Bihar News : बिहार राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर किसी भी तरह की नियुक्ति पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। इस संबंध में सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से सभी नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियोजन करने की स्वीकृति पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों को 21 अगस्त, 2020 को दी थी। तब, विद्यालय सहायकों के 1172 और विद्यालय परिचारी के 1129 पद स्वीकृत थे।
इसी संदर्भ में शिक्षा विभाग ने सभी नगर आयुक्त, सभी उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी और नगर परिषद-नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसके अनुसार विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी की नियुक्ति की प्रक्रिया पर विभाग नये सिरे से मंथन कर रहा है, इसलिए उक्त रोक अभी लगायी गयी है।
शिक्षा विभाग ने पंचायतवार उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जानकारी मांगी
दूसरी ओर, शिक्षा विभाग ने पंचायतवार उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बारे में विवरणी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से मांगा है। इस संबंध में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को पत्र जारी किया है। विभागीय निर्देश के मुताबिक, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च स्तर से राज्य के सभी पंचायतो में अविस्थत उच्च माध्यमिक विद्यालयों का विवरण मांगा गया है, ताकि वैसे पंचायत जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है, उनमें उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
Comments