बर्थडे पार्टी में बदमाशों ने बरसाई गोलियां, युवती समेत तीन लोगों की मौत
Hariyana News : हरियाणा के पंचकूला से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक होटल में चल रही बर्थडे पार्टी के बीच सोमवार तड़के तीन बजे हमलावरों ने बर्थडे पार्टी मनाने पहुंची युवती समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
राजधानी दिल्ली के रहने वाले विक्की और विनीत हिसार कैंट की रहने वाली निया के साथ घंटा पिंजौर स्थित सल्तनत होटल में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे। जिस समय होटल के अंदर जीरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज की बर्थडे पार्टी चल रही थी, उस समय विक्की और उसका भांजा विनीत तथा विक्की की दोस्त निया पार्किंग में खड़ी नई स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे।
VIDEO | Three people, including a woman, were shot dead by unidentified assailants in the parking lot of a hotel in Haryana's Panchkula. The incident took place on Sunday night.#PanchkulaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/q8CDZOznTI
इसी दौरान वहां पर पहुंचे हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों द्वारा 16 राउंड फायरिंग की गई, जिनकी चपेट में आकर विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई है। गोलियों की बारिश में नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से छलनी हो गई है। बताया जा रहा था कि हमलावरों का टारगेट दिल्ली का रहने वाला विक्की था, जिसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।
ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत, डीएसपी कालका और चौकी इंचार्ज अमरावती मौके पर पहुंचे, लेकिन उसे समय तक हमलावरों के साथ-साथ होटल का स्टाफ भी वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Comments