बलिया में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर, महिला समेत तीन घायल
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा उस पार नौरंगा गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे चले, ईट पत्थर चले, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में कराया गया। पीड़िता की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि नौरंगा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई थी। इसमें रीता देवी (45) पत्नी बरमेश्वर यादव, दीपक यादव (16) पुत्र परमेश्वर यादव, सचिन यादव (16) पुत्र उमेश यादव को गांव के तीन लोगों ने लाठी डंडे व ईट पत्थर से पिटाई कर दिया। इसमें रीता देवी का सर फट गया। पीड़िता रीता देवी की तहरीर पर नौरंगा निवासी उपेंद्र यादव, टुनटुन ठाकुर, विनोद ठाकुर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments