12460 शिक्षक भर्ती : बलिया में नियुक्त अध्यापकों के वेतन भुगतान को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान
बलिया : 12460 भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में नियुक्त अध्यापकों का वेतन एक साल बाद भी भुगतान न होने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व मंत्री राजेश पाण्डेय द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बलिया में एक वर्ष पूर्व नियुक्त 12460 भर्ती में नियुक्त अध्यापकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में बार-बार वार्ता करने एवं आश्वासन के पश्चात भी अब तक भुगतान का आदेश निर्गत नहीं हो पाया है, जो कार्यालय की लापरवाही का द्योतक है। इससे नवनियुक्त लगभग 345 अध्यापक परेशान है। जनपद के गैर जनपदों के रहने वाले ये शिक्षक आर्थिक संकट की वजह से तमाम परेशानियों से जूझ रहे है।
जिलाध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षकहित में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि यदि 26 दिसम्बर 2024 तक समस्त अर्ह शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी नहीं किया गया तो संगठन 27 दिसम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना करने को बाध्य होगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, दुबहर अध्यक्ष अजीत पांडेय, गड़वार अध्यक्ष अनिल पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments