बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जांच बैठा दी है। वहीं, सुखपुरा थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी शिक्षक मेडिकल लीव पर चला गया है।
शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के एक कम्पोजिट विद्यालय का है, जहां कक्षा सात में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर एक शिक्षक पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रकरण में जांच बैठा दी है।
बीएसए ने बताया कि, शिकायत के बाद बीईओ दुबहड़ को जांच सौंपी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में बेरूआरबारी बीईओ की भूमिका और कथित लापरवाही की भी जांच की जा रही है। आरोपी शिक्षक मेडिकल लीव पर है, उन्हें कौन सी बीमारी है ? उसकी जांच मेडिकल टीम से कराई जायेगी। यह भी संज्ञान में आया है कि आरोपी शिक्षक पर 2019 में भी आरोप लगा था, जिसके बाद शिक्षक को अत्यंत्र स्कूल पर अटैच किया गया था। पूरे मामले की जांच चल रही है।
Comments