पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया की P-STAR परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया की P-STAR परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया : Pinnacle Techno School (पिनैकल टेक्नो स्कूल) की ओर से इस वर्ष भी P-STAR परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन 15 दिसंबर, 2024 को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें जिले भर से 135 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा केंद्र पर कक्षा चौथी से दसवीं तक के विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। आयोजित P-STAR-2025 की परीक्षा में विद्यार्थियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।


विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि इस परीक्षा के बाद उनका उत्साह बढा है। परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:00 बजे से ही विद्यार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे, 10:30 पर प्रवेश पत्र चेक कर उन्हें सीटिंग प्लान के अनुसार कमरों में बैठाया गया,सुबह 11:00 बजे परीक्षा शुरू हुई। कोई परीक्षा में पहली बार शामिल होकर उत्साहित था तो कोई दूसरी बार परीक्षा का हिस्सा बना। परीक्षा खत्म होने के बाद मोबाइल में सेल्फी लेकर बच्चों ने पलों को यादगार बनाया।

 

यह भी पढ़े बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार

IMG-20241216-WA0007

यह भी पढ़े अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक


परीक्षा को लेकर कुछ विद्यार्थी केंद्र पर सुबह जल्दी पहुंच गए थे यहां पहुंचे विद्यार्थी भी पढ़ाई में जूटे दिखाई दिए। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका पांडेय ने कहा कि इस तरह की परीक्षा में हिस्सा लेकर विद्यार्थी को काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस तरह के ओलिंपियाड एग्जाम का आयोजन पिनैकल टेक्नो स्कूल के द्वारा हर साल कराया जाता है। 

परीक्षा का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण पांडेय के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि - "परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन एवं होशियार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाना है।" यह परीक्षा छात्रों कुछ IIT, NEET और CUET जैसे प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रेरित करता है l
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा यह ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है,कोई भी परीक्षा व्यक्तित्व श्रेष्ठता की पहचान और किसी स्थिति का सामना करने की तैयारी का निरीक्षण सदैव परीक्षा का उद्देश्य रहा है। PAST( पिनैकल एडवांस स्कॉलरशिप टेस्ट) का आयोजन 12जनवरी,2025 रविवार को विद्यालय परिसर में किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार

IMG-20241216-WA0006

परीक्षा से बढा आत्मविश्वास

"परीक्षा देने आए दसवीं के छात्रा आयुष ने बताया कि उनका निशुल्क फॉर्म भर गया था इस तरह की परीक्षा का आयोजन भविष्य में जरूर होना चाहिए इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।" स्कूल प्रशासन व सदस्यों द्वारा आए हुए अभिभावक एवं बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी अपने-अपने कार्य में तत्पर दिखाई दिए। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन में सभी का अच्छा सहयोग रहा। परीक्षा के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक और अशोक सिंह, कृष्णमोहन, सलोनी, अमित, गुड़िया आदि लोग उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण Road Accident : बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल बलिया में भीषण Road Accident : बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
Ballia News : रसड़ा-फेफना मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप रविवार की देर रात सड़क...
पिता के साथ अब बेटा भी करेगा देश सेवा, फ्लाइंग ऑफिसर बन अनिकेत सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान
पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया की P-STAR परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
लापरवाही पर बलिया एसपी ने लिया एक्शन, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
16 December Ka Rashifal : आज इन राशि वालों की बदेलगी किस्मत, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत