ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे : बलिया की इस तहसील के 1658 किसानों ने दी जमीन, सभी का भुगतान पूरा
बैरिया, बलिया : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए बैरिया तहसील के 1658 किसानों ने लगभग 3200 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पक्ष में रजिस्ट्री किया है। जिन लोगों ने रजिस्ट्री किया है, उनके पैसे का भुगतान किया जा चुका है। अब किसी का पैसा बाकी नहीं है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से जारी है।
उल्लेखनीय है कि शुरू में कुछ विरोध के कारण ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण में गतिरोध उत्पन्न हुआ था। किंतु अब कोई गतिरोध नहीं है। सबकी सहमति से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। बिना दबाव किसानों ने अपनी-अपनी जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पक्ष में रजिस्ट्री किया है।तहसीलदार बैरिया सुदर्शन कुमार ने बताया कि किसी का कोई पैसा बकाया नहीं है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण अपने निर्धारित अवधि में पूरा होगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments