बलिया में 51वीं उप्र सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशीप : कोर्ट पर स्प्रिंग सरीखा नजर आ रहे खिलाड़ी
-क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूर्वोत्तर रेलवे, उप्र पुलिस, आजमगढ़, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व अलीगढ़ की टीम
बलिया : 51वीं उप्र सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशीप के दूसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे, उप्र पुलिस, आजमगढ़, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व अलीगढ़ की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पंहुच गयी। सहतवार के बड़ा पोखरा मैदान में मंगलवार को प्रथम कोर्ट पर उप्र कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह व जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने उप्र पुलिस व बागपत के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारंभ किया।
प्री क्वार्टर फाइनल के उप्र पुलिस व बागपत की टीमों के एकतरफा मुकाबले में उप्र पुलिस की टीम ने 32 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। उप्र पुलिस को 52 व बागपत की टीम ने 20 अंक प्राप्त किया। अलीगढ़ व मथुरा के मुकाबले में अलीगढ़ की टीम ने 24 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। अलीगढ़ ने 44 व मथुरा ने 20 अंक प्राप्त किया। वाराणसी व कानपुर के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने 26 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। वाराणसी ने 35 व कानपुर ने 9 अंक प्राप्त किया।
प्री क्वार्टर फाइनल मैच के ही आजमगढ़ व मऊ के बीच हुए कड़े व रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने एक अंक से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आजमगढ़ ने 40 व मऊ ने 39 अंक प्राप्त किया। प्री क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने गाजियाबाद को 14 अंकों से, मेरठ ने मिर्जापुर को आठ अंकों से पराजित किया। मुजफ्फरनगर ने प्रयागराज को 29 अंकों से तथा शामली ने जौनपुर को 21 अंकों से पराजित किया।
Comments