UP में एनकाउंटर : यूपी Police ने एनकाउंटर में दो बदमाश किया ढेर

UP में एनकाउंटर : यूपी Police ने एनकाउंटर में दो बदमाश किया ढेर

UP News : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। लखनऊ और गाजीपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर हो गए हैं। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई।

बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर हुआ है। गहमर थाना इलाके की बारा पुलिस चौकी के पास यह मुठभेड़ हुई। बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने कर दी है। इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अब तक दो आरोपी मारे गए हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने कहा कि जब सीपी के नेतृत्व में अपराध दल और पीएस चिनहट की एक टीम अपने नियमित तलाशी अभियान पर थी, तो एक अनियंत्रित कार पुलिस पार्टी की ओर आती दिखाई दी। कार में बैठे एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार से भारी मात्रा में पीले और सफेद धातु के आभूषण और नकदी बरामद की गई। 

यह भी पढ़े Big Breaking : UP में तीन कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर

रात साढ़े 12 बजे मुठभेड़, एक भागा, एक ढेर
एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि रात साढे 12 बजे दो बदमाशों के चिनहट में किसान पथ के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवार चोरों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिहार असरगंज निवासी सोबिंद कुमार के पेट में गोली लगी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, सोबिंद के दो गोली लगी है, पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बिहार निवासी मिथुन कुमार और लखनऊ निवासी विपिन कुमार की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। 
उधर, गाजीपुर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवारों ने तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। और बिहार बॉर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। 

यह भी पढ़े ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे : बलिया की इस तहसील के 1658 किसानों ने दी जमीन, सभी का भुगतान पूरा

पुलिस की टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। पुलिस की टीम ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की। आरोपियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में कार्रवाई की। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी भदौरा भेजा गया। डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल  निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की है। इसके साथ ही चोरी किए सफेद धातु, चोरी की किए 35,500 रुपये बरामद हुए हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

25 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें आज का राशिफल 25 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें आज का राशिफल
मेषजीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। स्वास्थ्य पर...
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह : बलिया में निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
IPS डॉ. ओमवीर सिंह ने संभाली बलिया की कमान : अपराध के खिलाफ एक्शनमोड में नवागत एसपी, बोले...
बलिया में 51वीं उप्र सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशीप : कोर्ट पर स्प्रिंग सरीखा नजर आ रहे खिलाड़ी 
12460 शिक्षक भर्ती : बलिया में नियुक्त अध्यापकों के वेतन भुगतान को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान
बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दो उचक्के गिरफ्तार, 2.5 लाख रुपया बरामद; ये है पूरा मामला
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस का उत्साह, गूंजा 'जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे'