स्वतंत्रा संग्राम सेनानी हमारे अमूल्य धरोहर, स्मृतियों से युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत : BEO
बलिया : जिले के हल्दी गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि स्कूली बच्चों के बीच मनाई गयी। जूनियर हाई स्कूल हल्दी के प्रांगण में स्थित सेनानी स्तम्भ पर सेनानी पुत्र अजेय किशोर सिंह, हरि किशोर सिंह, महीप किशोर सिंह, पौत्र संतोष सिंह (मंत्री), अनिल सिंह, डॉ. मनीष सिंह, राकेश सिंह, सुनील सिंह, प्रपौत्र देवांश सिंह व शुभचिंतकों ने श्रद्धा का पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद किया।
खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने कहा कि देश के अमर सेनानी हमारे अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी स्मृतियों से युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है। स्वतंत्रता सेनानी हमारे गौरव की पताका है, जिसके माध्यम से हम अपनी संस्कृति, जीवनशैली और अन्य अच्छाईयों को सबके साथ विश्व के समक्ष रख सकतें हैं। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि धनंजय कुंवर, पूर्व प्रधान शिवजी यादव, भरसौता प्रधान मनीष सिंह, मुड़ाडीह प्रधान संतोष पासवान, नंदजी सिंह, हृदयानंद सिंह, धर्मनाथ सिंह, साधु सिंह, महंथ राम, अशोक सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशि कांत ओझा, बृजकिशोर पाठक, राम जी पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments