IPS डॉ. ओमवीर सिंह ने संभाली बलिया की कमान : अपराध के खिलाफ एक्शनमोड में नवागत एसपी, बोले...
बलिया : कमान संभालने के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के संकेत दिए। कहा कि थानों पर आने वाली शिकायतों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक दरोगा की तैनाती होगी, जो सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।इस काम के लिए उम्रदराज दरोगा को तैनात किया जाएगा, जो शालीनता के साथ संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के सवाल पर नवागत एसपी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी अभियान तो चलेगा ही, अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।जिले में वारंटियों और वांछित अपराधियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी ने गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हर थाने के स्तर पर वांछित अपराधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्हें निर्धारित समय में गिरफ्तार करने का लक्ष्य रखा जाएगा।
एसपी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सीओ के नेतृत्व में एक प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। वहीं, जिले में सक्रिय अपराधियों के गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन पर कड़ा अंकुश लगाने का पूरा प्रयास होगा। एक सवाल के जबाब में एसपी ने कहा कि स्नेचिंग और छिनैती की घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जाएगा।
कहा कि उनका लक्ष्य है, प्रत्येक माह थानों पर 10 प्रतिशत अधिक मुकदमे दर्ज किए जाएं, लेकिन झूठी घटनाओं पर आधारित तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की आकस्मिक चेकिंग वे खुद करेंगे। यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि थानों में साफ-सफाई और जनता के साथ बेहतर व्यवहार को लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments