बलिया : पेंशन के लिए एड़िया रगड़ते-रगड़ते चली गई सेवानिवृत शिक्षक की जान
बैरिया, बलिया : पेंशन के लिए जिम्मेदारों के दर पर एड़िया रगड़ते-रगड़ते एक सेवानिवृत शिक्षक की जान चली गई, पर विभाग ने पेंशन नहीं दिया। मामला सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर नंबर 1 का है, जहां दया छपरा निवासी गिरजा शंकर पांडे सहायक अध्यापक थे। सेवानिवृत होने के बाद विद्यालय में विभिन्न तरह के उपजे विवाद व अधिकारियों की मनमानी के कारण उनका पेंशन भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया।
इस बीच बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर बेसिक शिक्षा सचिव तक सहायक अध्यापक गिरजा शंकर पांडे ने दस्तक दिया। उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने भी पेंशन भुगतान के लिए विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया। बावजूद इसके उनका पेंशन भुगतान नहीं हुआ। पेंशन का राह देखते देखते 24 नवंबर को हार्ट अटैक से उनके प्राण पखेरू उड़ गए। अब उनका बकाया पेंशन और पीएफ भुगतान के लिए उनके पुत्र विनीत कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री के दरबार में दस्तक लगाई है। उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ के दरबार में सबको न्याय मिलता है। मुझे भी न्याय मिलेगा, इसके लिए आशान्वित हूं।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments