बलिया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, दुल्हन की मौसी की दर्दनाक मौत
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में कार सवार एक महिला की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चालक सुरक्षित निकलने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, महिला की मौत से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दे कि माधुरी देवी (48) पत्नी संजय कुमार (निवासी छाता, थाना बांसडीहरोड) रविवार को क्षेत्र के मधुबनी गांव में अपनी बहन की बेटी की शादी में भाग लेने आ रही थी। गांव में प्रवेश करते ही सामने से बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक ले लिया। इससे कार असंतुलित होकर सड़क के बगल में स्थित पानी से भरे गहरे गड्ढे में पलट गई। पानी में डूबने के कारण कार सवार माधुरी देवी की मौत हो गई।
माधुरी देवी की मौत के बाद शादी के घर में मातम पसर गया। आनन फानन में मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत पूछने पर सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि मधुबनी निवासी कैलाश गुप्ता के घर बारात आई थी। जिस लड़की की शादी हो रही थी, वह मृतका की बहन की बेटी है। उसी की शादी में भाग लेने के लिए माधुरी आई टेन कार से आ रही थी, तभी यह हादसा हो गया। क्रेन बुलवाकर घंटों मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे कार को गड्डे से बाहर निकलवाया गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments