Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर रविवार को हुए सड़क हादसों में एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। उधर, बालिका की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर आवागमन ठप कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर श्याम कांत ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली घटना नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव पास एनएच 31 की है, जहां आठ वर्षीय बलिका को रौदते हुए चालक पिकअप के साथ फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ऱविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बिलरिया गांव निवासी जहांगीर अंसारी की बेटी रूजमा चौरा मार्ग से जैसे ही एनएच 31 पर आई, भरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बच्ची को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गया और गाड़ी को लेकर चालक फरार हो गया।
हालांकि, ग्रामीणों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद भी पुलिस गाड़ी को नहीं पकड़ पाई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बच्ची का शव रखकर जाम कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर श्याम कांत ने एक सप्ताह के अंदर परिवार को आर्थिक मदद एवं धक्का मारने वाली गाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई करने आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।
वहीं, दूसरी घटना नरही थाना क्षेत्र के बघौना गांव के पास भरौली-टुटुवारी मार्ग की है, जहां रविवार की शाम बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बघौना गांव निवासी राधामोहन राय (70) रविवार की शाम गांव के पास सड़क पर खड़े थे। इसी बीच अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें धक्का मारते हुए फरार हो गया। घटना में वृद्ध की मौत हो गयी।
Comments