बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह

बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह

बलिया : बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय चौराहा से फेफना गाजीपुर मार्ग (NH-31) पर बहेरी में स्थित कटहल नाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे भारी वाहन के आवागमन से पुल टूटने की प्रबल सम्भावना है। ऐसी स्थिति में शहर की यातायात बाधित हो सकती है। शहर की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बलिया शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन चित्तू पाण्डेय चौराहा कटहल नाला पुल की तरफ पूर्णतः बन्द रहेगा।

किसी भी दशा में कोई भारी वाहन कटहल नाला पुल से होकर नहीं गुजरेगा। बलिया शहर के अन्दर आने वाले भारी वाहन फेफना से गड़वार मार्ग, चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए संचालित होंगे। जनपद के थानान्तर्गत पड़ने वाले डायवर्जन प्वाइंट से बलिया शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा, जिनका डायवर्जन निम्नवत रहेगा।

दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेंगे।

यह भी पढ़े 23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 

शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड : रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।

यह भी पढ़े बलिया : कोचिंग में पढ़ने गई छात्रा नहीं लौटी घर, तीन पर अपहरण का केस

हनुमानगंज : सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेंगे ।

फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

रेलवे के 101 अधिकारी-कर्मचारी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, पूर्वोत्तर रेलवे के इन कर्मयोगियों को मिला सम्मान रेलवे के 101 अधिकारी-कर्मचारी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, पूर्वोत्तर रेलवे के इन कर्मयोगियों को मिला सम्मान
गोरखपुर : रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने भारत मंडपम, नई दिल्ली...
22 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia में गृहमंत्री के बयान के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन
अनेकता में एकता की मिशाल पेश करने वाले हमारे समाज में कटुता का कोई स्थान नहीं : पूर्व सांसद
बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह
बलिया : तहसील दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Inspirational Story : शिक्षिका ने किया आग्रह, मेरी अंतिम यात्रा में मुझे कंधा देने जरूर आना