बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर

बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर

बलिया : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित 104वें दीक्षांत समारोह में 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की गई। यहां संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ज्योतिष विभाग के छात्र बलिया के डुमरिया गांव निवासी अभिनव शंकर पाण्डेय पुत्र आचार्य संजय कुमार पाण्डेय को सर्वोच्च पदकों से सम्मानित किया गया, जिसमें दो स्वर्ण व एक रजत पदक सम्मिलित है। ये पदक प्रो. गोपबन्धु मिश्र एवं संकायाध्यक्ष प्रो. राजाराम शुक्ल के द्वारा प्रदान किए गए हैं।

विदित हो कि अभिनव शंकर को परास्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। उन्हें आचार्य की उपाधि के साथ ही प्रोफेसर रामचन्द्र पाण्डेय स्वर्ण पदक, राजकिशोर कपूर रजत पदक व बीएचयू स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़े बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत

Abhinav shankar

यह भी पढ़े बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार


गौरतलब है कि अभिनव की प्रारंभिक शिक्षा बलिया के सहतवार स्थित सिटी कान्वेंट विद्यालय से तथा नवीं से  परास्नातक तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पारम्परिक संस्कृत के रूप में हुई है। 2022 में इन्हें विश्वविद्यालय से शास्त्री की उपाधि प्राप्त हुई थी। इन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा पिछले दिसम्बर में आयोजित नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।


अभिनव की सफलता से उनके माता-पिता, शिक्षकों व ग्रामवासियों में प्रसन्नता की लहर है। वहीं, अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि वे भारतीय ज्ञान परम्परा में संस्कृत जगत को शीर्षस्थ देखना चाहते हैं और इसमें वे सशक्त प्रहरी की भूमिका निभाएंगे। उनका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करना है और वे महामना की शैक्षिक बगिया का माली बनकर यहां के वृक्षों को अभिसिंचित कर इस उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक