मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में वार्षिक खेल कूद उत्सव Sports jubilation में कलाम हाउस ने मारी बाजी
Ballia News : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती (Manasthali Education Centre) में आयोजित 4 दिवसीय वार्षिक खेल कूद समारोह Sports jubilation में कलाम हाउस ने बाजी मार ली, जबकि दूसरे स्थान पर सुभाष हाउस रहा। कलाम, सुभाष, टैगोर एवं पटेल हाउस में चली प्रतियोगिता में बच्चों ने ढेर सारे खेल खेले और मेडल जीते। इस दौरान बच्चों में उत्साह और उमंग की पराकाष्ठा स्पष्ट परिलक्षित हो रही थी।
बतौर मुख्य अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सस्स्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर किया। इस दौरान बच्चों ने पिरामिड बनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके साथ ही मशाल जलाकर फाइनल खेलों का आगाज किया गया। इस दौरान बालीबाल, खो-खो, कबड्डी, बस्केटबाल, हईल रेस, आक्टोपस रेस, कैरम एवं टग ऑफ वार (Tug of war) इत्यादि खेलों में प्रतिभाग कर बच्चों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
छान-छात्राओं से रूबरू होते हुए मुख्य अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि खेल में आत्म-अनुशासन का बड़ा महत्व है, क्योंकि कैरियर में इसका महत्वपूर्ण योगदान साबित होता है। स्कूली शिक्षा में खेलों का महत्व इस तथ्य में निहित है कि वे बच्चों को कई तरह के कौशल सिखाते हैं। टीमवर्क को प्रोत्साहित करते हैं। जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं।
प्रधानाचार्य चंद्र मोहन पांडेय ने प्रतिभागी हाउसों में विजेता और उपविजेता घोषित किया। इसके साथ ही खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के संरक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी व सुदेश उपाध्याय ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में चारों हाउस इन्चार्ज व स्टूडेन्ट काउंसिल के अलावा शिक्षक सुश्री जया पाण्डेय, एस.एन. पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, त्रिलोचन, रीना गोस्वामी, वन्दना वर्मा, श्रेया पाण्डेय, ज्योति, अनिश शशी मिश्रा, रासिका तिवारी, दिक्षा सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का महत्व : प्रबंधक
प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद बहुत जरूरी है, क्योंकि खेल शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल छात्रों को टीमवर्क, नेतृत्व, जवाबदेही और धैर्य जैसे जीवन कौशल सिखाते हैं। आत्मविश्वास बढ़ाने, आत्म-सम्मान में सुधार करने, सामाजिक कौशल सिखाने और अपनेपन की भावना प्रदान करने में भी खेल मदद करते हैं।
Comments