Ballia में गृहमंत्री के बयान के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन
बलिया : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ सपा ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक हाथों में बाबा साहब की फोटो व सिर पर लाल टोपी पहने समाजवादियों ने भाजपा और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस के रूप में हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे समाजवादियों ने धरना दिया।
समाजवादी अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है। बहुसंख्य समाज के लिए बाबा साहेब भगवान है। अगर उनके द्वारा आज संविधान नहीं बनाया गया होता तो गृह मंत्री नहीं होते। उन्होंने पूरा जीवन देश के लिए लगाया। गृह मंत्री द्वारा आंबेडकर को लेकर जिस तरह से बातें कही गई हैं, यह लोकतंत्र व संविधान के खिलाफ है। टिप्पणी के लिए पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।
सपा जिलाध्यक्ष व फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब ही पिछड़ों, दलितों, जमीन पर रहने वाले गरीबों, वंचितों, शोषित के भगवान हैं।भगवान की तरह लोग उन्हें पूजते हैं। आज भी आप गांव-गांव जाएंगे तो बाबा साहेब की घरों में तस्वीर होगी। उन्हें लोग पूजते हैं। वह आमजन के दिल में बसते है। उन पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जबतक गृह मंत्री अमित शाह देश के सामने आकर माफी नही मांगेंगे, तब तक लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेंगी।
बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने कहा कि भाजपा गरीबों के सम्मान को पचा नहीं पा रही है। बाबा साहेब के सम्मान में भाजपा को मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्र एसडीएम आत्रेय मिश्रा को सौंपा। सुरक्षा को लेकर सीओ सिटी गौरव कुमार, कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित कई थानों की फोर्स व पीएससी मौजूद रही। इस दौरान यशपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, कामेश्वर सिंह, आद्या शंकर यादव, जमाल आलम, हरिशंकर राय, जुबेर, संतोष राम, सुशील पांडेय कान्हा जी, रामजी गुप्ता, राजन कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
Comments