बलिया : तहसील दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
बैरिया, बलिया : बैरिया तहसील दस्तावेज लेखक संघ के निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को निबंधक बैरिया हुसेन अहमद ने शनिवार को तहसील परिसर में दिलवाई। बैरिया के सहायक उप निबंधक वैवस्वत चौबे, दस्तावेज लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में दिलवाई गयी।
इस अवसर पर संरक्षक के रूप में जयराम यादव, अध्यक्ष के लिए निर्वाचित अशोक कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष कनिष्ठ उपेंद्र कुमार, महामंत्री लाल वीरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, लेख परीक्षक दीनानाथ तिवारी, मीडिया प्रभारी बृजेश यादव व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रणधीर कुमार, रुपेश भारती, जयप्रकाश यादव, बृज बिहारी लाल, हरिशंकर राम आदि को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बैरिया के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय, रसड़ा के श्रीभगवान पांडे, बांसड़ीह के शैलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल देव राम व संचालन जय राम यादव ने किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments