UPPSC PCS Prelims Exam 2024 : बलिया में 7296 परीक्षार्थी देंगे प्रारंभिक परीक्षा, डीएम ने दिये जरूरी निर्देश

UPPSC PCS Prelims Exam 2024 : बलिया में  7296 परीक्षार्थी देंगे प्रारंभिक परीक्षा, डीएम ने दिये जरूरी निर्देश

Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली यूपीपीसीएस पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPPSC PCS Prelims Exam 2024) को शुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। लोक सेवा आयोग से आए समन्वयी पर्यवेक्षक एसके मिश्रा ने यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोग से जारी गाइडलाइन तथा दिशा निर्देशों की जानकारी दी। 

उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं नोडल अधिकारियों के कर्तव्य/कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद बलिया में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह परीक्षा 02 पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 8:00 बजे से 08:45 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। प्रातः 08:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेंगी। परीक्षा में कुल 7296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि आयोग की गाइडलाइन को विधिवत पढ़ लिया जाय तथा गाइडलाइन एवं मानक के अनुसार व्यवस्थाएं/दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा सुचितापूर्ण संपन्न कराई जाय। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा की परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आयोग के मानक के अनुसार सभी कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। सीसीटीवी की सक्रियता को सुनिश्चित कर लिया जाय। स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

यह भी पढ़े बलिया में हृदयाघात से एक और शिक्षक की मौत, प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे सुरेन्द्र नाथ सिंह

सीटिंग प्लान बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही यह भी ध्यान दिया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा कक्ष में लेकर न जाने पाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, पेयजल तथा पर्याप्त प्रकाश आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने एआरएम रोडवेज से कहा कि परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए पर्याप्त बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े बलिया : पेंशन के लिए एड़िया रगड़ते-रगड़ते चली गई सेवानिवृत शिक्षक की जान

Post Comments

Comments

Latest News

जाकिर हुसैन ने विश्व में जगाई तबला की अनोखी अलख : पं. राजकुमार मिश्र जाकिर हुसैन ने विश्व में जगाई तबला की अनोखी अलख : पं. राजकुमार मिश्र
Ballia News: पं. केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय के तत्वावधान में सोमवार को विद्यालय प्रांगण में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भोला...
पिता की पुण्यतिथि पर पुत्रों की अनोखी पहल : बच्चों को दिया पाठ्य सामग्री, जरूरतमंदों में बांटे कंबल
17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस : बलिया में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा
Road Accident in Ballia : बारात से लौट रही स्कार्पियो पलटी, युवक की मौत, आधा दर्जन रेफर
UPPSC PCS Prelims Exam 2024 : बलिया में 7296 परीक्षार्थी देंगे प्रारंभिक परीक्षा, डीएम ने दिये जरूरी निर्देश
बलिया में हृदयाघात से एक और शिक्षक की मौत, प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे सुरेन्द्र नाथ सिंह
बलिया : पेंशन के लिए एड़िया रगड़ते-रगड़ते चली गई सेवानिवृत शिक्षक की जान