भाजपा का उत्सव अभियान : बलिया में 6 से 14 अप्रैल तक चलेगा वृहद कार्यक्रम




बलिया : प्रदेश सरकार के कार्यकाल का 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे उत्सव अभियान के दौरान पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक मनाए जाने के साथ-साथ वृहद कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय बहादुर दूबे ने बैठक में पदाधिकारियों को आगामी कार्ययोजना समझाते हुए बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ में बैठक कर सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे और ग्राम स्तर पर 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक द्वितीय चरण में घर-घर संपर्क अभियान को पूरा करना है।
इसके अलावा विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें वर्तमान तथा पूर्व सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के चेयरमैन, सभासद, प्रधान, बीडीसी, कोआपरेटिव तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की लगभग एक हजार संख्या की गोष्ठी प्रस्तावित की गई है। युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी।
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर जिले के सभी बूथों में उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी जाएगी।संचालन जिला महामंत्री आलोक शुक्ला ने किया। इस मौके पर बब्बन सिंह रघुवंशी, सुरेन्द्र सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, अमिताभ उपाध्याय, संजीव कुमार डम्पू, प्रदीप सिंह, प्रयाग चौहान, रामजी सिंह, आलोक शुक्ला, रंजना राय, नितेश मिश्रा, कृष्णा पाण्डेय, अशोक यादव, संतोष सिंह, संतोष पाण्डेय, पंकज सिंह, नितु पाण्डेय, अश्विनी सिंह, जावेंद कमर खां आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments