एसटीएफ की जांच में खुलासा, फर्जी दस्तावेज पर नाैकरी कर रहा था बलिया का यह शिक्षक
महराजगंज : बलिया निवासी शिक्षक फर्जी दस्तावेज के सहारे नाैकरी कर रहा था, यह खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ है। इससे अन्य आरोपियों में हड़कंप मच गया है। मामले में पहले ही 17 शिक्षकों पर केस दर्ज कराया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय करजहीं क्षेत्र बृजमनगंज के शिक्षक ब्रजेश कुमार पर सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। इनके शैक्षिक दस्तावेज की जांच एसटीएफ मुख्यालय की टीम ने की। ईएचआरएमएस कोड 373287 संदिग्ध है। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि ब्रजेश जनपद बलिया के बाछापार के रहने वाले हैं। कूटरचित शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर करजहीं प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे थे।
खंड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज अगनित कुमार की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। जिले में अन्य शिक्षकों के दस्जावेजों की जांच एसटीएफ कर रही है। हैरानी की बात है कि नियुक्ति के दौरान इस फर्जीवाड़े पर किसी की नजर नहीं पड़ी।
Comments