बलिया BSA ने किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए बच्चों को किया रवाना
बलिया : किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए जिले के परिषदीय बच्चों की टीम को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बीएसए मनीष कुमार सिंह ने रवाना किया। बच्चों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बीएसए ने कहा कि प्रतिभाओं को ऐतिहासिक धरोहरों का बोध कराने के लिए शैक्षिक पर्यटन का कार्यक्रम तैयार किया गया है। यात्राएं हमें जीवन में ज्ञान प्रदान करती है।
बलिया में ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बहुत कुछ देखने और समझने लायक है। किताबी ज्ञान से अलग यदि एक बार ऐतिहासिक स्थलों को देख लिया जाए तो उससे मिली जानकारी अमिट हो जाती है।जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) शिव सौरभ ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण बच्चों में जो जिज्ञासा और आत्मविश्वास का भाव पैदा करता है, वह उनकी आगे की पढ़ाई के लिए लाभकारी होता है। इससे बच्चों में सीखने का एक नया दृष्टिकोण विकसित होता है। वहीं, पर्यटन के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने मां कपिलेश्वरी भवानी, सदाफल देव जी महाराज का आश्रम, वन बिहार इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर ज्ञानवर्धक स्थलों के बारे में जानकारी ली। इस यात्रा में तमाम उत्साही अध्यापक भी शामिल रहे।
Comments