Ballia Education : बोर्ड परीक्षा सिर पर, अधिकतर स्कूलों में पूरा नहीं हुआ कोर्स

Ballia Education : बोर्ड परीक्षा सिर पर, अधिकतर स्कूलों में पूरा नहीं हुआ कोर्स

बैरिया, बलिया : सरकार के लाख चाहने के बाद भी  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व सरकार से सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हो पा रही है। अधिकांश विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है, जबकि बोर्ड परीक्षा सिर पर है। वही प्राइवेट विद्यालयों में जिन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिल पाता, उनके बच्चों की पढ़ाई बेहतर स्थिति में है।

उल्लेखनीय है कि बैरिया तहसील क्षेत्र में दो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दो राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और एक दर्जन से अधिक सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। जहां पढ़ाई तो हो रही है, किंतु छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है।  विभाग ने अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा करने का निर्देश पिछले महीने जारी किया था, किंतु वह आदेश परवान नहीं चढ़ सका और कहीं भी कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं नहीं चल पा रही है।


बैरिया निवासी अभिभावक अजय सिंह, करमानपुर निवासी अभिभावक विजय बहादुर सिंह, सोनबरसा निवासी अभिभावक प्रशांत उपाध्याय, लालगंज निवासी अभिभावक संजय गुप्ता का कहना है कि सरकार में सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की तैनाती करती है। भारी भरकम वेतन हर महीने शिक्षकों को समय से मिल जा रहा है। बावजूद इसके बच्चों का कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है। कहीं ना कहीं व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उक्त अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों को अपने दायित्व का स्वतः बोध करना चाहिए।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता... दुष्कर्म में वांछित युवक गिरफ्तार

अगर सरकार भारी भरकम वेतन दे रही है तो बच्चों का कोर्स भी अध्यापकों को पूरा करना चाहिए। कुछ सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण की स्थिति बहुत अच्छी है तो कुछ की स्थिति दयनिय है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी बलिया, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया,  उप जिलाधिकारी बैरिया का ध्यान अपेक्षित करते हुए हस्तक्षेप की मांग की है। ताकि लगभग दो महीने शेष बचे हैं। बच्चों का कोर्स पूरा हो सके। अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से आग्रह किया है कि जिस विद्यालय के छात्र-छात्राओ का कोर्स पूरा नही हुआ हो, वहां आवश्यक रूप से अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कराने के लिए हस्तक्षेप करें, ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़े Inspirational Story : शिक्षिका ने किया आग्रह, मेरी अंतिम यात्रा में मुझे कंधा देने जरूर आना

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह
बलिया : बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय चौराहा से फेफना गाजीपुर मार्ग (NH-31) पर बहेरी में स्थित कटहल नाला पुल...
बलिया : तहसील दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Inspirational Story : शिक्षिका ने किया आग्रह, मेरी अंतिम यात्रा में मुझे कंधा देने जरूर आना
बलिया पुलिस को मिली सफलता... दुष्कर्म में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया BSA ने किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए बच्चों को किया रवाना
23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 
ये है RTO विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा... सच जानकर चौक जायेंगे आप