जेएनसीयू Ballia और रेड क्रॉस सोसाइटी बनीं बेसहारों का सहारा
बलिया : जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड से लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (समाज कार्य विभाग) व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन चौक रोड, मालगोदाम रोड, जिला महिला चिकित्सालय पर ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल ओढ़ाया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी सुजीत प्रभाकर ने कहा कि असहायों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अविनाश सिंह नंदन ने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को असहायों की सेवा के लिए आगे आना होगा। कहा कि लगातार बढ़ रही सर्दी ने गरीबों, असहायों को कंबल देकर ठंड से बचाना पुण्य का काम है।
जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी समय समय पर आपदा से पीड़ित लोगों के बीच पहुंच कर उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती रहती है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा। इस अभियान में सहयोगी डॉ पंकज ओझा, राहुल मिश्र, शशिकांत ओझा, नितेश पाठक, सोनू देव यादव, चंदन, निशांत, हर्षित त्रिपाठी, अभिजीत राय, मनीष तिवारी, पवन राय, सुमित राय, बाबू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Comments