Ballia News : वारंटी की गिरफ्तारी से खुली चोरी की पोल, 6 साइकिलें बरामद
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट तिराहे से पुलिस ने एक वारंटी को सोमवार की सुबह चोरी की एक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप कुमार गायघाट तिराहे पर पहुंचे, जहां से आर्म्स एक्ट के वारंटी रणधीर कुमार पासवान पुत्र बरमेश्वर पासवान (निवासी छोटकी बेलहरी थाना सहतवार) को चोरी की एक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला की बरामद साइकिल दो दिन पूर्व रामगढ़ लाइब्रेरी से चोरी की गई थी। वही कडाई से पूछ ताछ करने पर चोरी की अलग अलग कंपनियों की पांच साइकिल भरसौता गांव के बाहर बने टीन शेड से अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्र व हरिश्चंद्र रहे।
आतीश उपाध्याय
Comments