बलिया में डबल मर्डर : नव वर्ष का पहला दिन रक्तरंजित, धारदार हथियार से दो युवकों की निर्मम हत्या, मचा हड़कम्प
Double murder in Ballia: First day of New Year bloody, two youths brutally murdered with sharp weapon, panic created
Ballia News : नववर्ष के पहले दिन नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में बीयर की दुकान पर दो युवकों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की खबर है। बुधवार की देरशाम हुई घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच 31 पर रख कर जाम लगा दिया है। इससे गाजीपुर भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा (24) पुत्र कन्हैया वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी दुकान से बीयर खरीदने गए थे। वहां किसी युवक से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसी बीच, युवक ने धारदार हथियार से प्रशांत व गोलू पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। डबल मर्डर से इलाके में हड़कम्प मच गया है। सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस के आला अधिकरी भी मौके पर पहुंचे है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments